उम्मीदवारों के चयन को लेकर दिल्ली में मंथन, तीन दिन चलेगी बैठक

10/17/2018 12:48:14 PM

भोपाल: प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों में सुगबुगाहट तेज हो गई है। सभी राजनीतिक दलों में उम्मीदवार चयन के लिए बैठकों का दौर जारी है। वहीं कांग्रेस उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया अंतिम दौर में है, जिसके लिए दिल्ली में बुधवार से तीन दिन तक केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी। इसमें प्रदेश सहित छत्तीसगढ़, राजस्थान और मिजोरम के प्रत्याशियों पर फैसला भी होना है। कांग्रेस ने 100 से अधिक सीटों के लिए एक लिस्ट बनाई है। जिस पर सहमति भी बन चुकी है। सूत्रों के अनुसार इस पर बुधवार को मुहर लग सकती है। माना जा रहा है कि दशहरे के बाद पहली सूची जारी की जा सकती है। 

केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग में चुनावी रणनीति, उम्मीदवार के चयन व घोषणा पत्र को लेकर मंथन होगा। दिल्ली में होने वाली इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह शामिल होंगे। केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक की अध्यक्षता राहुल गांधी करेंगे। जहां विधानसभा के लिए 100 से अधिक उम्मीदवारों के चयन पर आखिरी चर्चा होगी। इससे पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने दशहरे के बाद पहली सूची जारी करने की बात कही थी।
 

Vikas kumar

This news is Vikas kumar