पहाड़ों की रानी पचमढ़ी में लुढ़का पारा, जमने लगी ओस की बूंदे, तस्वीरों में देंखे मनमोहक नजारा

1/27/2022 7:58:25 PM

होशंगाबाद(सूरज सिंह राजपूत): मध्य प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी में रात का तापमान 1.5 पहुंच गया है। इस कारण यह ओस की बूंद बर्फ के रूप में जमने लगी है। गुरुवार को तापमान कम होने के कारण सुबह घरों के बाहर खड़ी गाड़ियों में बर्फ की पतली चादर बिछ गई जिसे स्थानीय लोग साफ करते हुए दिखाई दिए।



पिछले 3 दिनों से पचमढ़ी के तापमान में लगातार गिरावट हो रही है। इससे कड़ाके की सर्दी बढ़ गई है और मौसम में ठिठुरन के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।



मौसम विभाग ने आगामी कुछ दिनों तक पचमढ़ी में कड़ाके की सर्दी रहने की बात कही है।



मौसम विभाग के अनुसार पचमढ़ी में उत्तरी हवाओं के कारण वेदर सिस्टम सक्रिय है जिस कारण पचमढ़ी सहित आसपास क्षेत्र में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है।

 

meena

This news is Content Writer meena