मंत्री के सामने कांग्रेसी पर भड़की खनिज अधिकारी बोली- आपके भाई पूरी रेत चोरी कर ले जाते हैं

2/29/2020 3:44:44 PM

शहडोल: शहडोल जिले में कमलनाथ सरकार(Kamalnath Goverment) के मंत्री की मौजूदगी में ही कांग्रेस नेताओं और महिला अधिकारी के विडियो सामने आया है। विडियो में रेत के अवैध खनन को लेकर हो रही कार्रवाई को खनन अधिकारी फरहत जहां (Farhat Jahan)और कांग्रेस पदाधिकारी प्रदीप सिंह(Pardeep Singh) और साकिर फारूकी मंत्री प्रदीप जायसवाल(Pardeep Jaiswal) के सामने ही आमने-सामने आ गए। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने खनन अधिकारी पर अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई न करने का आरोप लगाया तो वहीं खनन अधिकारी ने भी नेताओं को जमकर खरी-खोटी सुनाई। अधिकारी ने कहा कि नेताओं के भाई और परिवार के लोग ही अवैध खनन और रेत चोरी करते हैं। 


मंत्री की मौजूदगी में अधिकारी और नेताओं के बीच तू-तू मैं-मैं का विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल(pradeep jaiswal) अधिकारियों की बैठक लेने शहडोल(shadol) पहुंचे थे। इस दौरान बैठक में शामिल होने पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खनिज अधिकारी फरहत जहां को घेर लिया और उन पर कांग्रेसियों के खिलाफ कार्रवाई के आरोप लगाए। कांग्रेस पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने मंत्री के सामने खनिज अधिकारी और विभाग पर अवैध खनन कराने और बड़े माफियाओं को संरक्षण देने का आरोप भी लगाया। दोनों में तीखी नोक-झोंक हुई। देखते ही देखते खनिज अधिकारी फरहत जहां और कांग्रेस पदाधिकारी प्रदीप सिंह व साकिर फारूकी के बीच विवाद की स्थिति बन गई। इस बीच महिला खनिज अधिकारी ने अपना आपा खो दिया मंत्री के सामने ही कांग्रेसियों को अपशब्द कह डाले।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News