जयस को देशद्रोही संगठन कहने वाली मंत्री की बढ़ी मुश्किलें, मुश्किलों में फसीं तो मांग ली माफी

9/21/2020 6:00:52 PM

इंदौर (गौरव कंछल): कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर ने जय आदिवासी युवा शक्ति याने कि जयस से माफी मांग ली है। आपको बता दें कि ऊषा ठाकुर ने जयस को देशद्रोही संगठन बता दिया था। इतना ही नहीं मंत्री उषा ठाकुर ने यह भी कहा था कि यह संगठन देश के आदिवासियों को देश तोड़ने का प्रशिक्षण दे रहा है। जिसके प्रमाण मिले हैं। उन्होंने वहां मौजूद लोगों को शपथ भी दिला दी थी कि वे ऐसे देशद्रोही संगठनों को नहीं पनपने देंगे। मंत्री के बयान के बाद से जयस संगठन से जुड़े लोग जमकर आक्रोश जता रहे हैं। यहां तक जयस के प्रदेश अध्यक्ष अंतिम मुजाल्दा ने यह तक कह दिया था। कि अगर तीन दिन में मंत्री ने माफी नहीं मांगी तो सरकार के खिलाफ न केवल आंदोलन किया जाएगा बल्कि एफआइआर भी दर्ज कराई जाएगी। वहीं अधिवक्ता अभिनव धनोत्कर के मार्फत आदिवासी संगठन जयस पदाधिकारियों ने नोटिस भेजा है, जिसमें इलेक्शन कमिशन को शिकायत कर उषा ठाकुर को अयोग्य घोषित करने की मांग की गई है।

PunjabKesari, Apart from Madhya Pradesh, Jayas, Hiralal, tribal organizations, cabinet minister Usha Thakur, disputed statements, traitorous organizations, BJP, Congress, Kamal Nath, Shivraj

इधर, जमकर उठ रहे आक्रोश और आदिवासी संगठन जयस को लेकर मंत्री उषा ठाकुर की टिप्पणी पर विधानसभा में भी हंगामे की बात सामने आई है। अब मंत्री उषा ठाकुर ने स्वयं मीडिया के सामने अपनी कही गई बातों पर माफी मांग ली है। मंत्री उषा ठाकुर ने मीडिया से चर्चा करते हुए  कहा कि मेरी भावनाओं से मेरे शब्दों से कोई आहत हुआ हो तो मैं क्षमा चाहती हूं। हालांकि उन्होंने माफी के दौरान ये भी कहा कि आदिवासियों के बीच में कुछ राष्ट्रविरोधी लोग और संगठन काम कर रहे हैं उनसे सतर्क रहना ज़रूरी है।

PunjabKesari

बता दें कि प्रदेश में उपचुनाव नजदीक है और ऐसे में मंत्री के बयान से बवाल मच गया था। क्योंकि मंत्री उषा ठाकुर की टिप्पणी से आहत आदिवासी संगठनों से जुड़े लोग नाराज दिखाई दे रहे थे। जिसका सीधा नुकसान बीजेपी को आने वाले उपचुनाव में मुश्किलो में डाल सकता था। लिहाजा, ऐसे में मंत्री ने बैकफ़ुट पर आना ही बेहतर समझा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News