तबादले को लेकर फिर बैकफुट पर सरकार, मंत्री की कारगुजारी सोशल मीडिया पर वायरल

6/24/2019 3:47:15 PM

डबरा(भरत रावत): कांग्रेस सरकार के सत्ता में आने के बाद तबादलों का दौर जारी है। जिसका एक बड़ा कारण राजनीतिक दबाव माना जा रहा है। एक ऐसा ही मामला जिले के पिछोर थाने में हुए तबादलें को लेकर देखने को मिला। जहां महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी पर आरोप है कि उन्होंने ट्रांसफर नीति अपनाते हुए थाने में पदस्थ निरीक्षक को हटाकर उप निरीक्षक को थाना प्रभारी बना दिया है।



जानकारी के अनुसार, 20 तारीख को महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने पिछोर थाने में पदस्थ उप निरीक्षक पप्पू यादव को थाना प्रभारी बनाने के लिए ग्वालियर प्रभारी मंत्री उमंग सिंगार को पत्र लिखा, जबकि पिछोर थाने में निरीक्षक राकेश सिंह वर्मा थाना प्रभारी पहले से ही पदस्थ थे। जिसमें आरोप है कि 17 जून को हिंदू नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म के प्रयास के मामले में 50 वर्षीय मुस्लिम सकूल नामक व्यक्ति पर निरीक्षक राकेश वर्मा ने पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज करने के मामले में इमरती ने निरीक्षक को लाइन अटैच करवा दिया और पप्पू यादव को थाना प्रभारी बनाए जाने की सिफारिश की। मंत्री इमरती देवी का यह सिफारशी लेटर सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। 

 

meena

This news is meena