बदमाशों ने बेटे को बेरहमी से पीटा, वीडियो कॉल पर हालात देखकर पिता को आया हार्ट अटैक, मौके पर मौत
Friday, Dec 12, 2025-07:50 PM (IST)
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सड़क पर खड़े होने के विवाद में बदमाशों ने युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी। बेटे को खून से लथपथ हालत में वीडियो कॉल पर देखकर उसके पिता को इतना गहरा सदमा लगा कि उन्हें वहीं हार्ट अटैक आया और उनकी मौत हो गई।
यह वारदात गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात करीब 2 बजे हुरावली रोड की है। पीड़ित युवक हरज्ञान चौहान अपने साथियों संग खड़ा था, तभी कार में सवार कुछ बदमाश आए और सड़क पर खड़े होने को लेकर झगड़ने लगे। बात बढ़ी तो बदमाशों ने लाठी-डंडों से हरज्ञान पर टूट पड़े और उसे बुरी तरह घायल कर फरार हो गए।
CCTV में कैद हुए हमलावर
घटनास्थल से भागते बदमाशों के CCTV फुटेज सामने आए हैं। पुलिस ने फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान शुरू कर दी है और जल्द गिरफ्तारी की बात कही है।
वीडियो कॉल बना मौत की वजह
हमले के बाद घायल हरज्ञान के साथियों ने उसके पिता लक्ष्मण चौहान को वीडियो कॉल की। बेटे की हालत देखकर पिता सदमे में आ गए। घर से निकलते समय सीने में तेज दर्द हुआ और वह जमीन पर गिर पड़े। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
रोज़गार के लिए देर रात लौटता था युवक
हरज्ञान चौहान शादियों में चाट का काउंटर लगाने का काम करता है। उसी रात भी वह किसी शादी समारोह से लौट रहा था। उसके साथी बोले— “बस सड़क पर खड़े थे, तभी कार रोककर बिना वजह हमला कर दिया।”
पुलिस अलर्ट— आरोपियों की तलाश तेज
CCTV फुटेज में साफ दिख रहा है कि आरोपी वारदात के बाद तेज़ी से भाग रहे हैं। पुलिस ने टीमें लगाई हैं और जल्द गिरफ्तारी की बात कही है।
यह पूरा मामला न सिर्फ अपराध की बर्बरता दिखाता है, बल्कि एक पिता के टूटे दिल की दर्दनाक कहानी भी कहता है— जिसने अपने बेटे को घायल देख आखिरी सांस ले ली।

