बदमाशों ने हिस्ट्रीशीटर को मारी गोली, आपसी रंजिश वजह आई सामने

7/13/2022 1:33:56 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): मध्यप्रदेश के इंदौर में कमिश्नरी सिस्टम लागू होने के बाद बाद भी अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक ऐसा ही मामला हीरानगर थाना क्षेत्र में सामने आया है। जहां एक बदमाश को गोली मारी गई। घायल पर कई मामले दर्ज है। फिलहाल घायल का निजी अस्पताल में उपचार जारी है। मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्जकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

पूरी घटना हीरानगर थाना क्षेत्र के मर्थोमा स्कूल के पास की है। यह एरोड्रम क्षेत्र के रहने वाला हिस्ट्रीशीटर अनिल पिता बाबा दीक्षित अपनी बहन के घर गया था। तभी कार में आए बदमाशों ने अनिल दिक्षित को गोली मार दी। गोली अनिल के सिर में लगी थी। उसे गंभीर अवस्था में निजी अस्पताल में भर्ती कराया।



अनिल के साथी के अनुसार गोली मारने वाले राजेश चौहान दिनेश चौहान और शानू है। इनसे पुराना विवाद चल रहा था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल घायल का निजी अस्पताल में उपचार जारी है। मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्जकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

meena

This news is Content Writer meena