मोहन सरकार किसानों को देने जा रही एक और सौगात, 2 दिन बाद किसानों के खातों में डाले जाएंगे 210 करोड़ रुपये
Monday, Jan 26, 2026-08:08 PM (IST)
(भोपाल): प्रदेश के किसानों के लिए मोहन यादव एक और राहत देने जा रहे हैं । सरकार लगातार किसानों के हित की बात करती है, इसी कड़ी में सरकार ने एक और काम किया है।
किसानों के बैंक खातों में 210 करोड़ रुपए सोयाबीन भावांतर योजना के तहत डाले जाएंगे
मध्यप्रदेश के 7 लाख से ज्यादा किसानों को राज्य सरकार की ये सौगात मिलने वाली है। किसानों के बैंक खातों में 210 करोड़ रुपएसोयाबीन भावांतर योजना के तहत डाले जाएंगे। सीएम मोहन यादव किसानों को इसका भुगतान करेंगे। आपको बता दें कि 15 जनवरी तक चली सोयाबीन भावांतर भुगतान योजना में मंडियों में फसल बेच चुके प्रदेश के किसानों के खातों में यह राशि ट्रासंफर की जाएगी।
किसानो को एमएसपी लाभ दिलाने के लिए यह योजना लागू की गई थी
आपको बता दें कि प्रदेश के सोयाबीन किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ दिलाने के लिए यह भावांतर योजना लागू की गई थी। इसमें मंडियों के भाव के आधार पर रेट निर्धारित किए गए। राज्य सरकार एमएसपी से मॉडल रेट के अंतर की राशि किसानों को देती है।
29 जनवरी को होगा भुगतान समारोह का आय़ोजन
इस बार सोयाबीन भावांतर भुगतान समारोह विदिशा जिले में होगा। 29 जनवरी को होने वाले इस समारोह में प्रदेश के मुखिया मोहन यादव शिरकत करेंगे। इसी जिले से वो प्रदेश के 7 लाख से ज्यादा किसानों के बैंक खातों में भावांतर राशि ट्रांसफर करेंगे। इस मौके पर किसानों के खातों में कुल 210 करोड़ रुपए डाले जाएंगे। लिहाजा यह सौगात किसानों के लिए काफी बड़ी मानी जा रही है।

