आंदोलन ने बदली बीजेपी की नीति, इस सवर्ण नेता को मैदान में उतारेगी

9/21/2018 8:28:14 PM

भोपाल : बीजेपी में सालों बाद अब सवर्ण नेताओं के अच्छे दिन आने वाले हैं। सवर्णो को खुश करने के लिये बीजेपी किसी ब्राह्मण नेता को कार्यकारी अध्यक्ष बनाने के मूड़ में है। इसके लिए मुरैना सांसद अनूप मिश्रा प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। उनका नाम इस दौड़ में सबसे आगे है। 



 मध्यप्रदेश की राजनीति में एससी एसटी एक्ट को लेकर घमासान मचा हुआ है। इस एक्ट ने ऐसा जोर पकड़ा है कि शिवराज सरकार के पसीने छूट गए हैं। सवर्ण आंदोलन की आग ने बीजेपी नेताओं को जलाना शुरू कर दिया है। इससे बचने के लिए भाजपा ने अब नई रणनीति तैयार की है। जिसके तहत पार्टी को ऐसे सवर्ण नेताओं की जरूरत है जो सामने आकर सवर्णों को रिझाने का काम करेंगे। पूरे प्रदेश की लगभग 150 सीटों पर इन दोनों ही वर्ग के लोगों का दबदबा है। किसी भी सरकार को बनाने व गिराने में इनकी भूमिका को कम नहीं आंका जा सकता। वहीं 35 सीट अनुसूचित जाति वर्ग तथा 47 सीटें जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित हैं

 इन सीटों पर है सवर्ण और ओबीसी वर्ग के लोगों का दबदबा

श्योपुर, विजयपुर, सबलगढ़, जौरा, सुमावली, मुरैना, दिमनी, अटेर, भिण्ड, लहार, मेहगाँव, ग्वालियर ग्रामीण, ग्वालियर, ग्वालियर ईस्ट, ग्वालियर साउथ, भितरवार, सेवढ़ा, दतिया, पोहरी, शिवपुरी, पिछोर, कोलारस, बमोरी, चाचौड़ा, राघौगढ़, चंदेरी, मुंगावली, खुरई, सुरखी, देवरी, रहली, सागर, बण्डा, टीकमगढ, पृथ्वीपुर, निवाड़ी, खरगापुर, महाराजपुर, राजनगर, छतरपुर|बुरहानपुर, बड़वाह, कसरावद, खरगोन, धार, बदनावर, देपालपुर, इंदौर-1, इंदौर-2, इंदौर-3, इंदौर-4, इंदौर-5, अम्बेडकर नगर महू, राउ, नागदा-खाचरौद, महिदपुर, उज्जैन नार्थ, उज्जैन साउथ, बडऩगर, रतलाम सिटी, जावरा, मंदसौर, सुवासरा, गरोठ, मनासा, नीमच, जावद।

सिवनी, केवलारी, नरसिंहपुर, तेन्दूखेड़ा, गाडरवाड़ा, चौरई, सौंसर, छिन्दवाड़ा, मुलताई, बैतूल, हरदा, सिवनी मालवा, होशंगाबाद, सोहागपुर, उदयपुरा, भोजपुर, सिलवानी, विदिशा, बासौदा, सिरोंज, शमशाबाद, भोपाल उत्तर, नरेला, भोपाल दक्षिण-पश्चिम, भोपाल मध्य, गोविन्दपुरा, हुजूर, बुधनी, इछावर, सीहोर, नरसिंहगढ़, ब्यावरा, राजगढ़, खिलचीपुर, सुसनेर, शाजापुर, शुजालपुर, कालापीपल, देवास, हाटपिपल्या, खातेगाँव, मंधाता, बीजावर, मलहेरा, पथरिया, दमोह, जबेरा, पवई, गुन्नौर, पन्ना, चित्रकूट, सतना, नागौद, मैहर, अमरपाटन, रामपुर बघेलान, सिरमौर, सेमरिया, त्यौंथर, मउगंज, देवतालाब, रीवा, गुढ़, चुरहट , सीधी, सिंहावल, सिंगरौली, कौतमा, विजयराघवगढ़, मुड़वारा, बहोरीबंद, पाटन, बरगी, जबलपुर नार्थ, जबलपुर केन्ट, जबलपुर वेस्ट, पनागर, लांजी, परसवाड़ा, बालाघाट, वारासिवनी, कटंगी,

Vikas kumar

This news is Vikas kumar