रिटायर वायु सेना अधिकारी की हत्या का खुलासा, पैसों के लालच में दोस्तों ने ली थी जान

1/14/2021 6:47:59 PM

छिंदवाड़ा(साहुल सिंह): छिंदवाड़ा पुलिस ने एक अंधे कानून की गुत्थी सुलझाकर साबित कर दिया कि क्राइम कभी फरफेक्ट नहीं होता और कानून के हाथ लंबे होते है। पुलिस ने विगत 27 दिसंबर को छिंदवाड़ा जिले के रेनी खेड़ा के पास कार में मृत पाए गए रिटायर्ड एयरफोर्स अधिकारी राजेश साहू की हत्या के आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है। हत्या की वजह पैसों का लालच बताया गया बताया जा रहा है कि मृतक राजेश साहू के भोपाल के कुछ प्रॉपर्टी डीलर से करीब 5 करोड़ का लेनदेन था उक्त विवाद के चलते आरोपी प्रॉपर्टी डीलर नरेश गुर्जर एवं अशोक अग्रवाल सहित 4 लोगों ने मिलकर राजेश की हत्या कर दी । सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

PunjabKesari

पुलिस कप्तान विवेक अग्रवाल ने बताया कि आरोपियों ने राजेश साहू को नशे का इंजेक्शन लेकर भोपाल से रैनीखेड़ा तक लेकर आए और वहां पर उसकी हत्या करके लाश को जलाने का प्रयास किया। पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्जे से 2 लाख रुपए से ज्यादा की रकम भी जब्त की है। इसके साथ ही आरोपियों से 9 मोबाइल, एक कार भी जब्त की। एक आरोपी के खाते को फ्रीज कराया गया है जिसमें करीब 20 लाख से ज्यादा की रकम जमा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

meena

Recommended News

Related News