इंजीनियर के बेटे का रहस्यमयी अपहरण, रास्ते से गायब हुआ हर्षल, पिता को आया 50 लाख फिरौती का कॉल
Friday, Nov 14, 2025-05:17 PM (IST)
मंदसौर। जिले के शामगढ़ थाना क्षेत्र से एक बड़ा अपहरण मामला सामने आया है। PWD इंजीनियर कमल जैन के बेटे हर्षल उर्फ हनी का अज्ञात बदमाशों ने अपहरण कर लिया है। अपहरणकर्ताओं ने हर्षल के मोबाइल से ही उसके पिता को कॉल कर 50 लाख रुपये की फिरौती की मांग की, जिसके बाद पूरे जिला पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
सूत्रों के अनुसार हर्षल अपनी कार से कोटा के लिए निकला था, तभी रास्ते में बदमाशों ने उसे उठा लिया। हर्षल की कोटा में इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान है और वह कुछ दिनों के लिए शामगढ़ स्थित अपने घर आया हुआ था।
घटना का पता चलते ही SP विनोद कुमार मीणा खुद मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। पुलिस और साइबर सेल की टीमें राजस्थान सहित कई संभावित स्थानों पर लगातार दबिश दे रही हैं। पुलिस सूत्रों का कहना है कि उन्हें महत्वपूर्ण लीड मिल चुकी है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
जिले के वरिष्ठ अधिकारी लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं। अपहरण की ये वारदात शामगढ़ क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर रही है, वहीं परिजनों की चिंता बढ़ती जा रही है। पुलिस का दावा है कि हर एंगल से जांच की जा रही है और बहुत जल्द इस सनसनीखेज अपहरण का खुलासा होगा।

