ग्वालियर में इन नेताओं ने भरे नामांकन- पत्र

11/3/2018 12:20:15 PM

ग्वालियर: आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में शुक्रवार को नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई। कलेक्टर द्वारा अधिसूचना जारी करने के बाद नामांकन पत्रों का वितरण शुरू हुआ। जिला निर्वाचन कार्यालय में इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। 

पहले दिन ग्वालियर विधानसभा करीब 26 नामांकन लिए गए। ग्वालियर दक्षिण के लिए निर्दलीय प्रत्याशी विष्णु कांत शर्मा ने नामांकन पत्र खरीदा। कार्यालय में छह विधानसभा क्षेत्रों के लिए 6 पीठासीन अधिकारियों के कक्ष बनाए गए हैं। पहला दिन होने के कारण सिर्फ सरकारी अमला ही कार्यालय में बैठा दिखा। लेकिन प्रमुख दलों से कांग्रेस, भाजपा और बसपा के लोग कलेक्ट्रेट में नजर नहीं आए। अधिकांश लोग मुहूर्त निकाल कर अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

 

ASHISH KUMAR

This news is ASHISH KUMAR