प्रदेश में बढ़ता जा रहा कोरोना मरीजों का आंकड़ा, बालाघाट से सामने आए चार नए संक्रमित

6/9/2020 11:50:49 AM

बालाघाट (हरीश लिल्हारे): मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब तक लगभग हर जिलों में कोरोना की पुष्टि की जा चुकी है। जिले में अबतक सबसे ज्यादा कोरोना मरीज इंदौर से सामने आए हैं। वहीं अब बालाघाट जिले में भी कोरोना के मरीज बढ़ते ही जा रहे हैं।



मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडे से प्राप्त जानकारी के अनुसार बालाघाट जिले में चार और कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। डॉक्टर पांडे ने बताया कि 8 जून को देर रात्रि में ICMR लैब जबलपुर से प्राप्त 10 रिपोर्ट में से चार लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। ये सभी मुंबई से आये थे। इसमें लांजी तहसील के ग्राम बिसोनी के दो और ग्राम भुरसाडोंगरी के 2 मरीज करोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिले में अब पॉजिटिव मरीजो की संख्या कुल 6 हो गई है। यह मरीज पहले से ही आइसोलेसन वार्ड में रखे गए थे और इन्हें अब डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर गायखुरी बालाघाट में उपचार के लिए शिफ्ट कर दिया गया है।

Vikas kumar

This news is Vikas kumar