चार बहनों के इकलौते भाई की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, गांव में छाया मातम

Wednesday, Jan 22, 2025-08:33 PM (IST)

छतरपुर (राजेश चौरसिया) : छतरपुर जिले के हरपालपुर में बीती शाम नौगांव थाना क्षेत्र के ग्राम मऊसहानियां के समीप हुए भीषण सड़क हादसे में ग्राम गुढ़ौ निवासी चार बहनों के इकलौते भाई की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में मृतक का एक साथी घायल भी हुआ है, जिसका ग्वालियर में इलाज जारी है। वहीं इस दुखद खबर से गुढ़ौ गांव में मातम छाया हुआ है।

जानकारी के मुताबिक गुढ़ौ निवासी सूरज सिंह यादव का इकलौता पुत्र अरुण प्रताप सिंह उर्फ लला यादव अपने दोस्त सुरेंद्र यादव के साथ जिला न्यायालय में पेशी के लिए छतरपुर गया था। यहां से वापस घर आने के दौरान मऊसहानियां के पास शाम करीब 7 बजे उसकी बाइक को एक तेज रफ्तार ऑटो ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि अरुण की मौके पर मौत हो गई जबकि उसका साथी सुरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद सुरेंद्र को जिला अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे तुरंत ही ग्वालियर रेफर कर दिया गया। वहीं पोस्टमार्टम के बाद जब अरुण का शव गुढौ गांव पहुंचा तो हर व्यक्ति की आंख नम हो गई। घर में बिलख रहे माता-पिता, चार बहनों, पत्नी और पुत्र-पुत्री की पीड़ा देखकर हर कोई भावुक हो उठा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News