सर्वोच्च पद पर बैठे व्यक्ति द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री के लिए टिप्पणी ठीक नहीं : सिंधिया

5/10/2019 4:26:15 PM

गुना: मध्यप्रदेश के गुना संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार और पार्टी महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर  जमकर हमला बोला। उन्होने कहा कि, देश के उच्च पद पर बैठे व्यक्ति द्वारा देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर उनके स्वर्गवासी होने के बाद टिप्पणी किया जाना उनके पद की गरिमा के अनुरूप नहीं है। 


 

सिंधिया ने पत्रकारों से  चर्चा के दौरान आईएनएस विराट मामले में हुए विवाद के संदर्भ में कहा कि, आज की राजनीति में मूल्यों और सिद्धांतों की कमी आ गई है। राजनीतिज्ञों के बीच मतभेद होना अच्छी बात है। प्रजातंत्र के लिए जरूरी है, लेकिन मनभेद नहीं होना चाहिए। देश के उच्च पद पर बैठे व्यक्ति द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री के लिए ऐसी टिप्पणी उनकी पद की गरिमा के अनुरूप नहीं है। उन्होंने कहा कि, उनकी डिक्शनरी में हिंदू शब्द नहीं है, लेकिन उनका धर्म हिंदू है। उन्होंने कहा कि उनका धर्म उन्हें मूल्यों और सिद्धांतों के साथ काम करना सिखाता है। 

suman

This news is suman