मामा-भांजा गाड़ियां चोरी करने के लिए अपनाते थे ये Trick, गिरफ्तार

6/6/2019 12:38:08 PM

भोपाल: भोपाल पुलिस ने शातिर वाहन चोर गैंग के दो सदस्यों को पकड़न में कामयाबी हासिल कर ली है। गिरफ्तार हुए गैंग के सदस्य मामा और भांजा हैं। मामा-भांजा मिलकर मास्टर चाबी की मदद से वाहनों की चोरी किया करते थे और फिर उन्हें दूसरे जिलों में ठिकाने लगा देते थे। मिली जानकारी के अनुसार, भोपाल की कोहेफिजा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर विकास कैथवास और उसके दोस्त दीपक नायक को वाहन चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों की निशानदेही पर 14 बाइक और 4 कार बरामद हुई है। पूछताछ में आरोपी विकास के मामा विनोद को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर 28 बाइक और 2 कार बरामद की गई है। इस तरह पुलिस को चोरी की कुल 42 बाइक और 6 कार मिली हैं।


मास्टर चाबी से करते थे वाहनों की चोरी
आरोपी मामा और भांजा मास्टर चाबी से वाहनों को चोरी कर उन्हें दूसरे जिलों में ठिकाने लगाने का काम करते थे। आरोपी चोरी की गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन नंबर को बदलकर इंश्योरेंस वाली गाड़ियों के नंबर की सहायता से गाड़ियों को बेच देते थे। बता दें, आरोपी चोरी की गाड़ियां भोपाल में नहीं बेचते थे। 

suman

This news is suman