जन्मदिन मनाने के दौरान मचाया था हुड़दंग, पुलिस ने बदमाशों का ढोल नगाड़ों के साथ निकाला जुलूस...लोगों ने की फूलों की बारिश
Wednesday, Jan 22, 2025-05:33 PM (IST)
इंदौर (सचिन बहरानी) : आगे आगे ढोल नगाड़े, पीछे पीछे आरोपी, साथ में हाथ में डंडे पकड़े हुए पुलिसवाले...मानों बदमाशों की बारात निकाली जा रही हो। ये अनोखा नजारा इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के रीजनल पार्क में देखने को मिला। जहां पुलिस से हुज्जत करने वाले बदमाशों का पुलिस ने जुलूस निकाला।
दरअसल, पिछले दिनों रीजनल पार्क पर कुछ युवकों ने जन्मदिन मनाने के दौरान जमकर उत्पात मचाया था। हुड़दंग के साथ साथ आने जाने वाले लोगों को जमकर परेशान किया था। शिकायत पर जब 2 पुलिसवालों ने उन्हें टोका तो बदमाशों ने उनके साथ भी हाथापाई करते हुए हुज्जत कर डाली। पुलिसकर्मियों ने जब थाने से और पुलिसवालों को बुलाया तब तक बदमाश वहां से नौ दो ग्यारह हो चुके थे। इसके बाद पुलिस ने 7 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
अब पुलिस ने मुख्य आरोपी शुभम सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद बदमाशों ने जिस जगह विवाद किया था उसी जगह उनका जुलूस निकाला। वहीं उनके कॉलोनी में भी ले जाकर पुलिस ने जुलूस निकाला। आम जनता ने पुलिस की कार्रवाई का स्वागत भी किया और फूलों की वर्षा भी की।