चाकूबाजों की पुलिस ने निकाली हेकड़ी, इलाके में निकाला जुलूस

Thursday, Oct 03, 2024-05:45 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : मध्य प्रदेश के इंदौर में चोरी की नियत से घुसे बदमाशों द्वारा कुछ लोगों को चाक़ू से हमला कर घायल करने का मामला सामने आया था। इस पूरे मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ़्तार कर वारदात वाले इलाके में जुलूस निकाला ताकि लोगों के दिल में पुलिस सुरक्षा को लेकर विश्वास बढ़ सके और बदमाशों की दहशत निकल जाए।

PunjabKesari

पूरा मामला इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र की चोइथराम मंडी का है। जहां पिछले दिनों चार युवक चोरी की नियत से घुसे थे तभी ट्रक ड्राइवर ने इन को भांप लिया था जिसके बाद मौके से कुछ युवक फरार हो गए। वहीं एक युवक ने मौके पर 2 लोगों पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था।

PunjabKesari

इस पूरे मामले में थाना प्रभारी नीरज बिरथरे ने गुरुवार को बताया कि आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया था जिसके बाद आरोपियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है। वहीं मौका ए वारदात पर ले जाकर तफ्तीश की गई और इनका जुलूस भी निकाला। वहीं बदमाश कान पकड़कर माफी भी मांगते दिखे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News