पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोल दिया पति पत्नी की मौत का राज...बंद कमरे में मिली थी दोनों की लाशें

Wednesday, Dec 18, 2024-08:00 PM (IST)

छतरपुर (राजेश चौरसिया) : छतरपुर में दो दिन पहले लवकुशनगर क्षेत्र की पठा चौकी अंतर्गत ग्राम मिढ़का में रहने वाले एक नवविवाहित जोड़े की लाशें उसके ही घर में मिली थीं। इस मामले में पीएम रिपोर्ट सामने आयी है जिससे दोनों की मौत का खुलासा हुआ है। एसपी अगम जैन ने बताया कि ग्राम मिढ़का में पुलिस को मिली सूचना के बाद यहां के एक घर से मनोज पाल और उसकी पत्नि ज्योति पाल की लाश बरामद हुई थी। दोनों की शादी तीन साल पहले हुई थी। दोनों के शव घर के एक कमरे में बंद पाए गए थे। दोनों के शव का पोस्टमार्टम करने पर पता चला है कि ज्योति पाल की गला दबाकर हत्या की गई जबकि मनोज पाल ने जहरीला पदार्थ खाया था।

वहीं पुलिस इस मामले में अब विस्तृत जांच कर रही है। पुलिस को संदेह है कि पति-पत्नी के बीच विवाद के बाद पति ने संभवत पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। बाद में खुद जहरीला पदार्थ खाकर मौत को गले लगा लिया। फिलहाल में मामले की जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News