गर्भवती महिला को खाट पर लिटाकर किया पुल पार, अस्पताल पहुंचने से पहले ही दिया बच्चे को जन्म

8/29/2020 5:12:06 PM

सागर: सागर जिले में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश ने कहर परपाया है। नदी नाले उफान पर हैं। आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है तो वहीं दूसरी ओर मानव के जीवन के संघर्ष की एक जिंदा तस्वीर भी सामने आई है। जिसमें एक मां ने तमाम परेशानियों को दरकिनार कर एक सुंदर स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है।



मामला सागर जिले के राहतगढ़ क्षेत्र के सेमरामेढा गांव का है। जहां पर सुबह वीरसिंह आदिवासी की गर्भवती पत्नी को पेट में दर्द होने लगा, तो उसने 108 को कॉल किया। लेकिन 108 कॉल बार-बार व्यस्त आने पर उसने गांव वालों के सहयोग से अपनी पत्नी तारा बाई को खटिया पर रखकर पुल पार किया। पुल पर करीब 3 फुट पानी बह रहा था पुल के उस पार ऑटो की मदद से ताराबाई को राहतगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाना चाहा लेकिन ऑटो में ही महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया और बारिश तेज होने की वजह से किसी तरह ऑटो के सहारे जच्चा-बच्चा को राहतगढ़ अस्पताल लाया गया जहां पर दोनों स्वस्थ हैं।

 

Vikas kumar

This news is Vikas kumar