बिश्नोई गैंग के नाम से पुजारी को मिली धमकी, धर्म के नाम पर हो रहा विवाद और घमासान
Monday, Dec 30, 2024-07:19 PM (IST)
छतरपुर (राजेश चौरसिया) : छतरपुर में मंदिर के पुजारियों को आपस में विवाद होने पर धमकी देने का मामला सामने आया है। जहां जानराय टौरिया के महंत को पुजारी ने धमकी दी है।
जानकारी के मुताबिक, शहर के संकटमोचन धनुषधारी मंदिर के पुजारी ने फोन पर बिश्नोई गैंग के नाम पर धमकी दी है। जहां इस धमकी की शिकायत महंत ने थाने में कई है। मामले की शिकायत पर पुलिस ने पुजारी परमात्मा दास के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोप हैं कि पुजारी मंदिर की दुकानों का 40 हजार रूपए और रजिस्टर लेकर भाग गया है।