मस्जिद के बाहर से गुजरी दलित की बारात तो मुस्लिमों ने कर दिया पथराव! 5 साल की बच्ची समेत कई घायल

5/19/2022 1:23:44 PM

राजगढ़: राजगढ़ जिले में दलित दूल्हे की बारात पर मुस्लिम समुदाय ने अचानक पथराव कर दिया। दबंगों ने बैंड और ढोल बंद करवाने को लेकर मारपीट करते हुए जमकर पथराव भी किया। घटना से दूल्हे सहित कई बारातियों को गंभीर चोटें आई हैं। घायलों में एक 5 साल की बच्ची भी शामिल है, जिसे इलाज के लिए उज्जैन रेफर किया गया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया हैं, वहीं 2 अन्य के नाम भी शामिल किए गए हैं. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

दरअसल मंगलवार को राजगढ़ के जीरापुर माताजी मोहल्ले में मदनलाल मालवीय की बेटी की शादी थी। आगर जिले के सुसनेर से दूल्हा लक्की चौहान रात करीब 12 बजे घोड़ी पर सवार होकर बारात लेकर पहुंचा। ढोल बाजे की थाम पर बाराती डांस कर रहे थे। इसी दौरान जब बारात माताजी मोहल्ले में स्थित मस्जिद के सामने से निकली तो कुछ लोगों ने बारात के ढोल और बैंड बंद करवा दिए। लोगों का कहना था कि मज्जिद के आगे बैंड ओर ढोल को बजाने नहीं दिया जाता है। इसी बात को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने दूल्हे और उसकी बारात पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। इस घटना ने अब सियासी रंग भी ले लिया। मामले में अब बीजेपी नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं। घटना पर मंत्री ओपीएस भदौरिया ने कहा है कि, पत्थरबाजों से सख्ती से निपटा जाएगा। पत्थरबाजों से सख्ती से निपटने का मध्य प्रदेश में कानून है। जरुरत पड़ने पर इनके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।

meena

This news is Content Writer meena