सट्टे में फरार खाचरौद के आरोपी की संपत्ति ध्वस्त…

Thursday, Sep 15, 2022-03:43 PM (IST)

उज्जैन(विशाल सिंह): उज्जैन में सट्टे और अवैध कारोबारियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उनके अवैध कब्जों को ध्वस्त किया है। क्राइम ब्रांच ने डिब्बा ट्रेडिंग, कसिनो आईडी, क्रिकेट सट्टा आईडी व ब्याज समेत तांबे की आड़ में चांदी गलाने वाले खाचरौद के फरार सटोरिए मोनू मेहता की अवैध तरीके की कमाई से निर्मित संपत्ति को खाचरौद में भारी पुलिस बल की मौजूदगी में तोडऩे की कार्रवाई की। हालांकि सटोरिए मोनू मेहता फरार है।

PunjabKesari

कई जगह उसकी संपत्ति का पता चला है, जो अवैध तरीके से अर्जित की गई है। क्राइम ब्रांच ने मोनू मेहता की महंगी कार, खंबावास में तीन करोड़ के लगभग का मकान, स्कूल के नाम से रजिस्टर्ड जगह पर कारखाना, उज्जैन दरवाजा व चबूतरा चौराहा पर मकान, दुकान सहित काफी जानकारी जुटाई है। इसके वहां पुलिस द्वारा पिछले दिनों कार्रवाई कर सट्टा और अन्य अवैध कारोबार पकड़ा था।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News