बारिश ने किया श्री जटाशंकर धाम की पहाड़ियों का श्रृंगार, देखें video

7/29/2020 4:20:53 PM

छतरपुर(राजेश चौरसिया): बुंदेलखंड के केदारनाथ श्री जटाशंकर धाम छतरपुर में बुधवार सुबह जोरदार बारिश हुई। इस दौरान यहां की सुंदरता का अद्भुत दृश्य देखने को मिला। लगभग 3 घंटे हुई बारिश ने झरनों के नजारे को चार चांद लगा दिए। 

छतरपुर जिले के बिजावर विधानसभा स्थित बुंदेलखंड के केदारनाथ श्री जटाशंकर धाम में बुधवार की सुबह जोरदार बारिश होने से चहुंओर पहाड़ों से होकर पानी ही पानी पहाड़ पर बने मंदिर परिसर में गिर रहा था। जिससे सभी का आना-जाना बंद हो गया था।

बारिश सुबह करीब 7 बजे से लगभग 10 बजे तक लगातार 3 घंटे तक हुई। बारिश से यहां के झरने आदि उफान पर रहे। सिद्ध बाबा की गुफा, गौमुख, सीढ़ियों, मंदिर, चौक पर इतनी तेजी से पानी आया कि लोगों का ठहरना मुश्किल हो गया।

वहीं बारिश से श्री जटाशंकर धाम की पहाड़ियों का प्राकृतिक श्रृंगार हो जाने से अद्भुत नजारा हो गया है। साथ ही प्राकृतिक झरने प्रकृति प्रेमी सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। आज की बारिश से समीप के मोना, सैया और श्री जटाशंकर धाम से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित घोघरा जलप्रपात का नजारा भी अद्भुत हो गया है।

meena

This news is Edited By meena