शहर में जोरदार बारिश, अगले 24 घंटों में हो सकती है ऐसी स्थिति

8/31/2018 12:44:23 PM

ग्वालियर : पिछले कई दिनों से हल्की बारिश के चलते अब मौसम में हर दिन बदलाव आ रहा है। गुरुवार को सुबह से धूप निकलने से गर्मी बढ़ गई, जिससे तापमान 4 डिग्री तक बढ़ गया। शाम होते ही बूंदाबांदी के चलते शाम से लेकर रात तक कभी तेज तो रुक-रुककर रिमझिम बारिश होती रही। इससे तापमान में हल्की गिरावट आई। वहीं शुक्रवार सुबह से ही बारिश शुरू हो गई।


बारिश के चलते शहर के कई हिस्सों में पानी भर गया जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग के अनुसार रात 11बजे तक 8mm बारिश दर्ज की गई। मौसम वैज्ञानिक सुनील कुमार गोधा ने बताया कि दो दिन ग्वालियर चंबल संभाग में जोरदार बारिश हो सकती है।
वहीं शिवपुरी में कई नदियां उफान पर आ गई है। साथ ही डबरा और दतिया से गुजरी सिंध नदी में भी उफान आने से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र के कई इलाकों में सिंध नदी का पानी किसानों के खेतों में भर गया है। जिससे उनकी फसल बेकार हो गई है।


 

suman

This news is suman