फिर से टल गई 10वीं और 12वीं की बची हुई परिक्षाएं, जानिए अब कब होंगे एग्जाम

5/2/2020 2:47:50 PM

भोपाल: कोरोना का सबसे ज्यादा इफेक्ट स्कूल कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चों पर हुआ है। लॉकडाउन के कारण 10वीं, 12वीं के कुछ विषयों की परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। कयास लगाए जा रहे थे कि मई के दूसरे हफ्ते ये परिक्षाएं करवाई जा सकती थी लेकिन अब 17 मई तक लॉक डाउन बढ़ जाने के बाद अब मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने लॉकडाउन खत्म होते ही 15 दिन के भीतर बाकी बची परीक्षाएं करवाने के लिए टाइम टेबल जारी करने का ऐलान कर दिया है। बताया जा रहा है कि 17 मई को लॉडडाउन खत्म होते ही 10वीं और 12वीं की परिक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया जाएगा। जिसके बाद जून तक इन परिक्षाओं का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा।

PunjabKesari


आपकों बता दें कि बोर्ड की परिक्षाओं के दरमियान ही कोरोना का आपदा आ खड़ी हुई। लॉकडाउन की घोषणा के बाद 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। जिनमें कुछ विषयों की परीक्षाएं अभी बाकी थी। बच्चों की पढ़ाई की नुक्सान न हो इसके लिए ऑनलाइन पढ़ाई कराई जा रही है। वहीं दूसरे चरण के लॉकडाउन खत्म होते 10वीं 12वीं की परीक्षाओं की संभावना मई के पहले दूसरे हफ्ते कराई जाने की संभावना थी किंतु तृतीय चरण के लॉकडाउन बढ़ जाने के बाद मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने ऐलान किया है कि लॉकडाउन के खत्म होते ही 10 दिन के भीतर बची हुई परीक्षाओं को लेकर टाइम टेबल जारी किया जाएगा। जिसके तुरंत बाद बची हुई विषयों की परीक्षाएं संचालित होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News