करवा चौथ मनाकर आ रहे RSS के सागर विभाग कार्यवाह को पत्नी सहित डंपर ने कुचला, ऐसी भयानक मौत कि पोटली में उठाना पड़े शव
Saturday, Oct 11, 2025-11:41 PM (IST)
सागर( डेस्क): सागर में एक ऐसा हादसा हुआ है जो रौंगटे खड़े करने वाला है। हाईवे पर एक बेकाबू डंपर ने RSS के सागर विभाग कार्यवाह की बाइक को भयानक टक्कर मार दी। वो अपनी पत्नी के साथ बाइक पर सवार थे, हादसे में दंपति की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पत्नी का सिर और पैर धड़ से अलग हो गए और शवों को पोटली में रखकर भेजना पड़ा। जिले के सुरखी थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-44 पर पेश आए इस हादसे से हर कोई स्तब्ध है। तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से दोनों के शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गए थे ।
पति-पत्नी बाइक से उछलकर सड़क पर गिरे, डंपर दोनों के ऊपर से गुजरे
जानकारी के अनुसार, संघ सागर विभाग के कार्यवाह और शासकीय शिक्षक अशोक दुबे पत्नी के साथ शनिवार को बाइक से अपने गांव नाहरमऊ जा रहे थे। सुरखी के पास बन रहे ओवरब्रिज के नीचे सामने से आ रहे रफ्तारी डंपर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। पति-पत्नी बाइक से उछलकर सड़क पर जा गिरे और डंपर दोनों के ऊपर से गुजर गया। पत्नी राधा दुबे के शरीर का ऐसा हाल था कि उनके पैर और सिर धड़ से अलग हो गए।
जानकारी ये भी सामने आई है कि अशोक दुबे और उनकी पत्नी एक दिन पहले ही सागर आए थे,यहां उनके बच्चे पढ़ाई करते हैं, करवा चौथ का त्योहार मनाने के बाद वे शनिवार अपने गांव लौट रहे कि दिल दहलाने वाला हादसा हो गया। लिहाजा पुलिस ने शवों को पोटली में बांधकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया औऱ डंपर चालक की तलाश जारी कर दी है।

