बाइक से जरा सी स्कूटी टकराई...लड़के ने खोया आपा, महिला को लात घूसों से पीटा

Friday, Feb 14, 2025-08:16 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर के विजयनगर थाना क्षेत्र में एक युवक ने महिला स्कूटर चालक को टक्कर मार दी जिसके बाद दोनों के बीच विवाद में युवक ने महिला से मारपीट शुरू कर दी जिसका राह चलते लोगों ने वीडियो बना लिया। वहीं युवती की शिकायत पर आरोपी एक्टिवा चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

PunjabKesari

घटना गुरुवार शाम की है। जहां विजय नगर से बापट चौराहे की और जा रही एक्टिवा सवार युवती को पीछे से आए स्कूटर सवार युवक ने टक्कर मार दी जिसके बाद दोनों में जमकर बहस हुई।

PunjabKesari

जहां गुस्साए युवक ने युवती को लात घूंसे मारना शुरू कर दिए। वहां मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया और युवक को रवाना कर दिया। वहीं युवती ने टक्कर मारने वाले युवक की गाड़ी नंबर के आधार पर विजयनगर थाने में शिकायत की है। जहां पुलिस ने मामला कायम कर मारपीट करने वाले युवक की तलाश शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News