किताबों के मनमाने रेट वसूल रहा था दुकानदार, तहसीलदार जांच करने आए तो कर दी पिटाई

4/8/2022 4:26:53 PM

जबलपुर: ऑफलाइन क्लासेस शुरु होते ही नए सेशन को लेकर बच्चों और पेरेंट्स में खासा उत्साह है। ऐसे में किताब बेचने वाले दुकान संचालकों में भी खुशी की लहर है लेकिन कई जगह किताबों बेचने के नाम पर फिर से लूट शुरु हो गई है। जहां संचालक स्कूलों की किताबे मनमाने दामों पर बेचकर अविभावकों की जेब खाली कर रहे हैं। ऐसी ही एक शिकायत जबलपुर के नौदरा ब्रिज के पास स्थित चिल्ड्रन बुक हाउस के संचालक की तहसीलदार के पास पहुंची। तहसीलदार मामले की जांच करने पहुंचा तो दुनाक संचालक ने हमला कर दिया। इस दौरान तहसीलदार के साथ जमकर मारपीट की गई। पुलिस ने 5 आरोपियों पर एफआईआर दर्ज की है।

दरअसल, जबलपुर कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी को चिल्ड्रन बुक हाउस के संचालक द्वारा किताबों के मनमाने रेट वसूलने की शिकायत मिली थी। गुरुवार को जब मामले की जांच करने पहुंची टीम तो दुकान संचालक ने अपने बेटों के साथ मिलकर तहसीलदार और नापतोल के निरीक्षक के साथ मारपीट शुरु कर दी। जांच टीम ने चिल्ड्रन बुक हाउस के संचालक सुरेश सोनी और अन्य पांच लोगों के खिलाफ ओमती थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News