महाकाल मंदिर में जल्द बनेगा अत्याधुनिक कंट्रोल रूम

8/9/2018 4:39:25 PM

उज्जैन : महाकाल मंदिर में दर्शन व्यवस्था और सुरक्षा की निगरानी के लिए अत्याधुनिक कंट्रोल रूम तैयार होगा। नया कंट्रोल रूम उसी भवन में बनेगा, जिसमें अभी चल रहा है। यहां LED वाल बनाई जाएगी और मंदिर परिसर में उच्च तकनीकी के कैमरे लगाए जाएंगे। 

मंदिर प्रबंध समिति मंदिर में श्रद्धालुओं को दी जाने वाली सुविधाओं की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए नई व्यवस्थाएं कर रही है। इसी क्रम में दर्शन व्यवस्था व सुरक्षा के नजरिए से नया कंट्रोल रूम बनाया जाना है। नए कंट्रोल रूम में एलईडी वाल पर पूरे मंदिर व परिसर की निगाह रखी जा सकेगी। परिसर में सभी स्थानों पर उच्च तकनीकी के कैमरे लगेंगे। ये कैमरे हेड काउंटिंग, फेस रीडिंग जैसी विशेषताएं भी लिए होंगे।

कंट्रोल रूम में बैठे अधिकारी और कर्मचारी भीड़ की स्थिति, दर्शनार्थियों की कतार की स्थिति, गर्भगृह व नंदी गृह की स्थिति देख सकेंगे और उसी अनुसार दर्शन व्यवस्था में बदलाव भी कर सकेंगे। कैमरों से परिसर में निगाह रखी जाएगी। किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि, संदिग्ध व्यक्ति के आने-जाने, संदिग्ध वस्तु लाने की जानकारी कंट्रोल रूम को तत्काल मिल जाएगी।

suman

This news is suman