थाना प्रभारी ने भाजपा नेता को दी एनकाउंटर की धमकी, ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव, कहा- नेताओं का ये हाल है तो आम का क्या होगा
Sunday, Nov 16, 2025-07:27 PM (IST)
पन्ना (टाइगर खान) : पन्ना में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सदानंद गौतम के भाई एंव पूर्व जनपद सदस्य रामबाबू गौतम के साथ थाना प्रभारी अनिल राजपूत ने गाली गलौज कर एनकाउंटर करने की धमकी दी। मामले की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों और परिजनों को लगी इलाके में माहौल तनावपूर्ण हो गया। थाना प्रभारी के दुर्व्यवहार से नाराज होकर ग्रामीणों ने थाना धरमपुर का घेराव कर दिया है, जिससे धरमपुर का माहौल तनाव पूर्ण हो गया।

थाना प्रभारी के दुर्व्यवहार की शिकायत ग्रामीणों ने एसपी निवेदिता नायडू से की। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए पन्ना जिले की विभिन्न स्थानों से बड़ी संख्या में पुलिस बल भेजा गया है, और वरिष्ठ अधिकारी थाना पहुंचे और नाराज ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया।
ये है पूरा मामला
बता दें कि ग्राम पंचायत के किसी मुद्दे को लेकर दोनों के बीच तीखी बहस हुई। थाना प्रभारी ने एनकाउंटर करने की धमकियां देना शुरू कर दिया, इसी विवाद के बाद भारी संख्या में रामबाबू गौतम के समर्थक थाने पहुंच गए और जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी। समर्थकों का आरोप है कि थाना प्रभारी ने बातचीत के दौरान जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया, जिससे लोगों में गहरा आक्रोश फैल गया।

स्थिति के बिगड़ते ही प्रशासन हरकत में आया, और भारी पुलिस बल को तैनात किया गया। थाने के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। फिलहाल मामला तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में बताया जा रहा है। ग्रामीणों ने आरोपित थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की और ग्रामीण धरना पर बैठ गए। ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व बृजपुर थाना प्रभारी के ऐसे ही व्यवहार के कारण ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर दिया था, और बंदूके छीन ली थी।

