छात्रा के पास स्कूल की फीस देने के नहीं थे पैसे, इसलिए चुरा लिया अपने ही मालिक का कीमती मोबाइल

8/6/2020 8:38:11 PM

इंदौर: लॉकडाउन के दौरान कई लोगों के रोजगार छिन गए। जिसके चलते लोगों को तरह तरह की समस्याएं आने लगी। खास तौर पर उन लोगों को जिनके बच्चे स्कूल में पढ़ते हैं और अब उनके पास फीस देने के पैसे नहीं हैं। ऐसे में इंदौर की एक 12 वीं क्लास की लड़की ने अपने मालिक का ही महंगा फोन चुरा लिया और उसे गिरवी रखकर स्कूल की फीस जमा की।
 

दरअसल मामला इंदौर के सुदामा नगर का है जहां रहने वाले डिटेक्टिव धीरज दुबे के घर 2 अगस्त को उनका फोन चोरी हो गया। इस बीच उन्होंने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में चेक किया तो पाया कि उनके घर कोई बाहरी शख्स आया ही नहीं। इसके बाद उन्हें घर में ही काम करने वाली बाई की 16 साल की बेटी पर शक हुआ। बेटी पर शक होने के बाद मालिक ने उससे पूछताछ की तो पहले तो उसने मना किया कि उसने फोन नहीं लिया है। लेकिन बाद में उसने डर कर अपना गुनाह कबूल कर लिया कि फोन उसने ही चोरी किया है। फीस भरने के पैसे नहीं थे, इसलिए चुराया फोन... पूछताछ के दौरान युवती ने बताया कि उसके पापा के पास स्कूल की फीस जमा करने के पैसे नहीं थे। इसलिए उसने फोन चुराकर उसे गिरवी रख दिया, और उन पैसों से उसने फीस चुकाई। हालांकि बाद में धीरज ने पुलिस को मामले की जानकारी देकर मोबाइल शॉप जहां फोन गिरवी रखा गया था, वहां से फोन वापस ले लिया और छात्रा की फीस भी भर दी। छात्रा की फीस भरने के बाद धीरज दुबे ने कहा कि 11वीं कक्षा में छात्रा ने 71 प्रतिशत अंक लाए थे। लेकिन लॉकडाउन के चलते उसके माता-पिता फीस नहीं भर पाए। इसलिए उसने ऐसा काम किया। 

Vikas kumar

This news is Vikas kumar