हे भगवान...क्लास में गहरी नींद में खर्राटे मारकर सो रहा शिक्षक, दाव पर बच्चों का भविष्य

Tuesday, Dec 31, 2024-12:38 PM (IST)

सीधी (सूरज शुक्ला) : सीधी जिले के प्राथमिक पाठशाला खाम में एक शिक्षक शराब के नशे में कक्षा में गहरी नींद ले रहे हैं। वहीं छात्र कक्षा में बैठकर अपने से पढ़ाई कर रहे हैं। ऐसे में छात्रों का भविष्य अंधकारमय दिखाई दे रहा है। जिस दौरान शिक्षक शराब के नशे में सो रहा था उसी समय किसी अभिभावक ने अपने मोबाइल में शिक्षक के करतूत को कैद कर लिया और फिर उसके बाद इसकी शिकायत शिक्षा विभाग के अधिकारियों से की है।

PunjabKesari

बताया गया कि इससे पहले भी सीधी जिले के दो-तीन स्कूलों में शिक्षक शराब पीकर सोते हुए मिले थे जिनके विरुद्ध कार्रवाई हुई है। प्राथमिक विद्यालय खाम में शराब पीकर तो रहे शिक्षक के ऊपर भी कार्रवाई होना तय है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News