PPE किट पहनकर कलेक्ट्रेट पहुंचे शिक्षक, बोले- घोषणाएं तो बहुत हुई लेकिन हमें राहत नहीं दी गई

1/21/2022 8:49:40 PM

कटनी(संजीव वर्मा): शिक्षकों को अपनी मांगों के लिए ज्ञापन देते तो आपने कई बार देखा होगा लेकिन कटनी जिले के शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपने का अनोखा तरीका अपनाया है। सभी शिक्षक पी पी ई किट और फेस कवर पहनकर कलेक्ट्रेट ज्ञापन सौंपने पहुंचे जिसकी वजह ये है कि इन शिक्षकों को सातवें वेतनमान का लाभ नहीं मिल रहा है।

PunjabKesari

ज्ञापन सौंपने आए शिक्षकों का कहना है  कि वैश्विक महामारी को ध्यान में रखते हुए वे लोग पीपीई किट पहन कर आए हैं । उनकी प्रमुख मांगों में 7वें वेतनमान की दूसरी किस्त का भुगतान 31 अक्टूबर तक किये जाने के बाद भी अधिकांश शिक्षकों को लाभ नहीं मिला है। साथ ही वेतन वृद्धि के अंतर की राशि का भुगतान भी नहीं हुआ है। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी  का कहना है कि संसाधनों और स्टाफ की कमी के कारण उनकी मांगे पूरी होने में दिक्कत आ रही है लेकिन जल्द शिक्षकों की सभी समस्याओं को दूर कर दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News