झूठे केस में फंसाने की धमकी आरक्षक को पड़ी भारी, पुलिस ने रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

7/31/2019 6:09:08 PM

रतलाम: रतलाम जिले में घूसखोरी का ताजा मामला सामने आया है। जहां उज्जैन लोकायुक्त की टीम ने आरक्षक को 3 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। दरअसल आरक्षक पर आरोप है कि उसने ढाबा संचालक को फर्जी केस फंसाने के एवज में रिश्वत मांगी थी।



वहीं ढाबा संचालक ने लोकायुक्त टीम को जानकारी देते हुए बताया कि आरक्षक उसे झूठे केस में फंसाना चाहता था। जिसके लिए वकायदा उसने 10 हजार की रिश्वत की मांग कर रहा है। लोकायुक्त टीम ने रणनीति तैयार कर आरोपी आरक्षक पर कार्रवाई की। वहीं लोकायुक्त टीम के बताए प्लान के तहत पीड़ित ने आरोपी आरक्षक से 3 हजार रुपए की पहली किस्त देते दबोचते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी आरक्षक से राशी जब्त करने के बाद जब उसके हाथ धुलवाए गए तो उनमें से रंग निकला। डीएसपी लोकायुक्त शैलेन्द्र सिंह ठाकुर के नेतृत्व में यह पूरी कार्रवाई की गई है।

meena

This news is Edited By meena