उलेमा बोर्ड ने Art 370 को हटाए जाने का किया समर्थन, PM मोदी के फैसले की तारीफ

8/19/2019 4:52:29 PM

भोपाल: जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने पर पीएम मोदी सारे देश में वाहवाही लूट रहे हैं। इसी कड़ी में पीएम मोदी के इस फैसले को मुस्लिम संगठनों का भी साथ मिलने लगा है। ऑल इण्डिया उलेमा बोर्ड ने पीएम मोदी के इस कदम को ऐतिहासिक करार दिया है। पीएम मोदी के आर्टीकल 370 हटाए जाने के इस फैसले पर मुस्लिम समाज में उस समय समर्थन दिया है जिस समय विपक्षी दल कश्मीर को लेकर लगातार पीएम मोदी पर हमला करने में जुटे हैं।



एक कार्यक्रम को संबोधन करते हुए आल इंडिया उलेमा बोर्ड ने बयान देते हुए कहा है कि पकिस्तान और चीन की फितरत एक समान है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर को लेकर जो कदम उठाया वो देशहित में है। उलेमा बोर्ड के उपाध्यक्ष नूर उल्लाह युसूफ जई कहा कि यदि उन्हें 3 दिन का वक्त दे दिया जाए तो पीओके को भी अपने हिस्से में जोड़ लिया जाएगा। पाक अधिकृत कश्मीर पर कब्जा करते हुए उसे भारत में जोड़ने का काम मुस्लिम समाज के लोगों के स्तर से ही किया जाएगा। 
 

meena

This news is Edited By meena