नसीरुद्दीन शाह पर भड़कीं उमा भारती, बोलीं- ''वह इस लायक नहीं कि उनका नाम लिया जाए''

12/24/2018 10:03:18 AM

टीकमगढ़: फिल्म अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के बयान से देश के साथ पाकिस्तान में भी सियासत शुरू हो गई है। वहीं, टीकमगढ़ पहुंची केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने भी इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने शाह का नाम लिए बिना ही उनपर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि, 'इस देश में सबसे बड़ी साजिश हो रही है ये जो फिल्मी महोदय बोले हैं यह उसी साजिश का हिस्सा है। यह देश में वैचारिक विभाजन पैदा करना चाह रहे हैं। इन्हें जनता मुंहतोड़ जवाब देगी।'

 

उन्होंने कहा कि, "देश के विभाजन की कोशिश की जा रही है, सन 1947 जैसे हालात बनाए जा रहे हैं। देश में, जो भी विभाजन की बात करेगा भारत की जनता उसको मुंहतोड़ जवाब देगी। सबसे ज्यादा अल्पसंख्यक असुरक्षित रहे हैं पाकिस्तान में। भारत में अगर देखा जाए जो यहां अल्पसंख्यकों की संख्य बढ़ी है। मैं ऐसे लोगों को चेतावनी देना चाहती हूं, जो भी ऐसी बात करेगा जनता उसे मुंहतोड़ जवाब देगी। 

 

 

ये है मामला
जाने-माने अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के एक बयान को लेकर भारत में उनके विरोध और समर्थन में विवाद बढ़ा तो उसका असर अब पड़ोसी पाकिस्तान में भी दिख रहा है। नसीरुद्दीन शाह ने देश में उन्मादी भीड़ के हाथों मारे जा रहे निर्दोष लोगों पर चिंता जाहिर की थी। नसीर ने कहा था कि 'ऐसा माहौल देख उन्हें चिंता होती है कि कहीं उनकी औलाद से कोई यह न पूछ दे कि वो हिन्दू है या मुसलमान'। उन्होंने कहा था, ''मेरे बच्चे खुद को क्या बताएंगे क्योंकि उन्हें तो धर्म की तालीम ही नहीं दी। मुझे इस माहौल से डर नहीं लगता बल्कि गुस्सा आता है।'

 

suman

This news is suman