सवर्णों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, कहा धारा 144 हटाएं शहर की छवी खराब हो रही है

9/26/2018 2:33:19 PM

ग्वालियर: शहर में लगाई गई धारा 144 को हटाने के लिए रक्षक मोर्चा एवं सवर्ण संगठन के कार्यकर्ता मंगलवार को कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचे। जहां उन्होंने शहर में लगाई गई धारा 144 के विरोध में अधिकारियों को विरोध पत्र सौंपा। व इस धारा को हटवाने की मांग की।

कार्यकर्ताओं ने अपर कलेक्टर दिनेश श्रीवास्तव से पूछा कि माहौल शांत होने पर भी धारा-144 का उपयोग क्यों किया जा रहा है इसे क्यों नहीं हटाया जा रहा है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि खुद पुलिस और प्रशासन ही इस शहर की छवि बिगाड़ रहे हैं। वहीं अधिकारियों ने कहा कि इस विषय में वरिष्ठ अधिकारियों से बात की जाएगी।

इस बीच रक्षक मोर्चा के सुनील पटेरिया ने कहा कि शहर में पिछले दिनों भारत बंद व कई रैलियां और सभाएं की गईं, जिसमें कहीं भी कानून व्यवस्था बिगड़ने का मामला सामने नहीं आया, सभी कार्यकर्ताओं ने अनुशासन बनाए रखा। धारा-144 को लगाए रखने का अर्थ यह है कि जिला पुलिस और जिला प्रशासन यह मान रहा है कि शहर में स्थिति शांतिपूर्ण नहीं है।

Vikas kumar

This news is Vikas kumar