जान जोखिम में डाल बिजली ठीक कर रहे ग्रामीण, विभाग को नहीं चिंता

7/15/2020 2:54:19 PM

रीवा (भूपेंद्र सिंह): जिले के जनेह थाना क्षेत्र अंतर्गत फूलदेउर गांव से बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जहां पर ग्रामीणों की शिकायत के बावजूद 15 दिनों तक विभाग के अमले ने बिजली ठीक नहीं की। जिसके बाद ग्रामीणों ने 11 केवी का तर खरीदा और खुद से बिजली के खंबे में चढ़कर बिजली ठीक की।

rewa, bijli vibhag, villagers are putting power at risk, department is not worried, Madhya Pradesh, Punjab kesari

विस्तार से पढ़े पूरा मामला

रीवा जिले के त्योंथर कस्बे के जनेह थाना क्षेत्र अंतर्गत फूलदेउर गाँव में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जहां पर विभाग की लापरवाही के चलते ग्रामीण लाइनमैन बने नजर आए। दरअसल फूलदेउर गांव में 15 दिन पहले 11 केवी का तार खंभे से टूट कर गिर गया। जिसके बाद बिजली की समस्या से ग्रामीणों को तरबतर होना पड़ा। बिजली ठीक न होने की शिकायत उन्होंने कई बार विभागीय अमले से की लेकिन विभाग के द्वारा उनकी समस्या का निराकरण नहीं किया गया। यहां तक की टूटी हुई तार को निकालने के लिए भी विभाग ने किसी भी प्रकार की सक्रियता नहीं दिखाई। जिससे बड़ी जनहानि होने का भी खतरा था। ग्रामीण बिजली की समस्या से तो जूझ ही रहे थे, ऐसे में उन्हें खुद से बिजली बनाने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं दिखा। अपने से ही चंदा इकट्ठा कर ग्रामीणों ने 11 केवी का तार खरीदा और बिजली बनाने के लिए खंबे पर चढ़ गए। बिजली बनाने के बाद गांव के एक युवक ने अपने फेसबुक पर अपनी वाहवाही लूटने के लिए 11 केवी के तार को जोड़ने की पोस्ट डाल दी। तब जाकर बिजली विभाग का अमला सक्रिय हुआ। मामले को लेकर विद्युत विभाग के अधिकारियों का कहना है कि शरारती तत्वों के द्वारा तार को तोड़ा गया और बाद में खुद से ही वह बनाने लगे, फिलहाल जिसकी जांच की जा रही है।

rewa, bijli vibhag, villagers are putting power at risk, department is not worried, Madhya Pradesh, Punjab kesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News