बाढ़ में जान जोखिम में डाल ग्रामीणों ने प्रसूता को पहुंचाया अस्पताल (Video)

9/1/2020 4:55:00 PM

छिंदवाड़ा(साहुल सिंह): प्रदेश में तीन दिनों से हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। सभी नदी-नाले उफान पर हैं, जिससे गांवों के लोगों का शहर से संपर्क टूट गया है। ऐसे में इमरजेंसी होने पर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं शहर जाने के लिए गांव में पुल तक नहीं बन पाया है। ऐसे में गर्भवती महिला को अस्पताल पहुंचाने के लिए उसे खटिया पर लिटाकर ग्रामीणों ने नदी पार कराई।

सिस्टम की नाकामी का यह मामला पांढुर्णा तहसील के कोकाढाना गांव का है, जहां रहने वाली रीना कुमरे को शनिवार को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हुई। जिसके बाद उन्होंने एम्बुलेंस को कॉल किया, लेकिन लगातार हो रही बारिश ने एम्बुलेंस का रास्ता रोक दिया। इधर महिला की प्रसव पीड़ा बढ़ती ही जा रही थी। ऐसे में ग्रामीण गर्भवती महिला को खटिया पर लिटाकर कंधों पर उठाकर निकल पड़े। इस दौरान नदी का बहाव भी तेज था, बावजूद इसके महिला को बचाने के लिए ग्रामीण नदी में उतर गए और नदी की धारा को चीरते हुए दूसरे किनारे पहुंच गए, आखिर में महिला को पांढुर्णा सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया है। डॉक्टरों के मुताबिक जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।

meena

This news is meena