दर्द से तड़पती महिला को नहीं मिला इलाज, एंबुलेंस में दिया बच्ची को जन्म

8/30/2018 6:34:23 PM

जबलपुर : प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर भले ही बड़े-बड़े दावे किए जाते है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाओं का फायदा नहीं मिल रहा है। ऐसा ही नजारा देखने को मिला जब एक गर्भवती महिला को लेकर 108 एंबुलेंस गोसलपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची। लेकिन अस्पताल में ताला लगा था। दर्द से तड़पती प्रसूता ने वाहन में ही बच्ची को जन्म दिया।
घटना गोसलपुर थाना क्षेत्र की है। पनागर की 108 एंबुलेंस शाम को पांच बजे मुस्कुरा निवासी प्रसूता रिंकी लोधी को गोसलपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची। लेकिन स्वास्थ्य केंद्र के गेट पर ताला मिला। दर्द से कराह रही प्रसूता के हालत देख एंबुलेंस के पैरामेडिकल स्टाफ गौरव दुबे और पायलट मोती लाल साहू प्रसूता को पनागर के लिए लेकर रवाना हुए लेकिन रास्त में ही उन्हें डिलेवरी करानी पड़ी। प्रसूता ने एंबुलेंस में ही बच्ची को जन्म दिया। एंबुलेंस के स्टाफ ने सुरक्षित डिलेवरी करा दी। एंबुलेंस के स्टाफ ने सफलता पूर्वक डिलेवरी कराकर नवजात को नया जीवन प्रदान किया।

 

suman

This news is suman