बच्चे को लेकर चलती ट्रेन में सवार हो रही थी महिला, पैर फिसला और फिर...

8/18/2021 8:53:21 PM

इंदौर (सचिन बहरानी): कहते हैं कि जल्दबाजी जान पर भी भारी पड़ सकती है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इंदौर रेलवे स्टेशन में एक महिला अपने बच्चे को लेकर ट्रेन में चढ़ रही थी। लेकिन अचानक ही उसका पैर फिसल गया, और महिला अपने बच्चे समेत प्लेटफार्म पर गिर गई। लेकिन गनीमत रही की वहां मौजूद महिला RPF कांस्टेबलों ने उस महिला की मदद की और उसकी जान बचा ली।



मामला इंदौर रेलवे स्टेशन का है जहां ट्रेन का टाइम होने के कारण ट्रेन प्लेटफार्म से चलना शुरू हो चुकी थी, इसी बीच एक परिवार चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करने लगा। परिवार के साथ आई एक महिला अपने बच्चे को लिए बोगी में चढ़ने की कोशिश करने लगी। लेकिन पैर फंसने के कारण महिला प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच फंस गई। गनीमत रही कि पास में खड़े दो यात्री और कुछ दूरी पर खड़ी महिला कॉन्स्टेबल इंदु कुमारी और हंसा यादव ने तुरंत महिला को ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच में से बाहर निकाला। वहीं गार्ड को बोलकर ट्रेन रुकवाई गई। प्लेटफार्म में लगे सीसीटीवी में पुरी घटना कैद हो गई। रेलवे पी आर ओ खेमराज मीणा ने बताया की घटना कल शाम की है परिवार चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा था। तभी ऐसी घटना हो गई।

Vikas Tiwari

This news is Content Writer Vikas Tiwari