इंस्टाग्राम पर लाइव आकर युवक ने लगाया मौत को गले, कहा- प्यार नहीं करना चाहिए

Saturday, Jul 05, 2025-05:16 PM (IST)

सागर : मध्य प्रदेश के सागर जिले के शाहपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक युवक ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर आत्महत्या कर ली। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। आत्महत्या करने से पहले युवक ने लाइव आकर किसी युवती से प्यार होने का जिक्र किया। साथ ही साथ कहा कि किसी से प्यार नहीं करना चाहिए, अगर किसी के लिए तुम्हारे पास समय नहीं है। घटना के बाद युवक के परिजन गहरे सदमे हैं।

PunjabKesari

मृतक के भाई ने बताया कि उनके छोटे भाई राहुल अहिरवार का छतरपुर की एक यू ट्यूबर जानवी साहू से प्रेम संबंध थे। वह हमारे घर आती जाती थी और मृतक को घुमाने के लिए भी ले जाया करती थी। 2 जून को राहुल का जन्मदिन था तो वह घर आई थी और उज्जैन घुमाने ले गई थी।

PunjabKesari

इसी के बाद युवक ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर आकर लाइव आकर मौत को गले लगा लिया। आत्म हत्या करने से पहले युवक ने किसी युवती से प्यार करने और उसके द्वारा शादी का झांसा देकर बाद में समय ना देने की बात कही है। परिजनों का आरोप है कि युवक की इंस्टा आई डी से live suside वाला वीडियो रहस्य तरीके से डिलीट कर दिया गया है। लेकिन मृतक के भाई ने उसे रिकॉर्ड कर लिया था। परिजनों ने मृतक की मौत तथा मृतक के लड़की के साथ वाले वीडियो सहित सभी साक्ष्य पुलिस को सौंप दिए हैं।

PunjabKesari

इस मामले को पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है। पुलिस ने परिवार वालों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं शाहपुर थाना प्रभारी भरत सिंह ठाकुर ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। आगे जो भी साक्ष्य मिलेंगे उनके हिसाब से नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News