विधानसभा के बाहर पेड़ पर चढ़ा युवक, नीचे उतारने में पुलिस के छूटे पसीने

7/9/2019 4:30:21 PM

भोपाल: मध्यप्रदेश विधानसभा परिसर के बाहर पेड़ पर चढ़े एक युवक को उतारने में पुलिस के पसीने छूट गए। ये युवक सारी सुरक्षा व्यवस्था की धज्जियां उड़ाते हुए विधानसभा के बाहर एक पेड़ पर चढ़ गया। पूरा पुलिस अमला और स्टाफ उसे उतारने की जुगत में लग गया। बड़ी मुश्किल से क्रेन बुलाकर युवक को नीचे उतारा गया।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, विधानसभा की कार्यवाही बुधवार सुबह तक के लिए स्थगित कर दी गई। इस दौरान सदस्य बाहर निकल ही रहे थे कि उसी एक युवक हाथ में कागज लिए पेड़ पर चढ़ गया। पुलिस ने जब इससे पूछताछ कि तो उसने बताया कि वो सिलवानी का रहने वाला है, उसके पास 6 एकड़ जमीन थी। जिसको वन विभाग ने अधिग्रहित कर लिया। वो इसे लेकर कई अफसरों और मंत्रियों के घरों के चक्कर लगा चुका है। लेकिन उसको न्याय नहीं मिला। इसी वजह से वो पेड़ पर चढ़ गया। पुलिस उसे नीचे उतरने के लिए आवाज़ लगाती रही लेकिन युवक नहीं माना। उसके बाद युवक को नीचे उतारने के लिए क्रेन बुलायी गई। तब कहीं जाकर उसे उतारा जा सका। विधानसभा सत्र के दौरान विधानसभा के आसपास धारा 144 लागू रहती है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News