Video: valentine day पर प्यार में मिला धोखा, युवक ने गला काटकर दिया सच्चे प्यार का सबूत
Friday, Feb 15, 2019-07:06 PM (IST)

राजगढ़: जिले के ब्यावरा में प्रेमिका के इंकार से नाराज़ आशिक़ ने अपना गला काटकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश की। युवक को घायल अवस्था में 100 डायल की मदद से अस्पताल भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार शुभम अग्रवाल दिल्ली का रहने वाला है तथा वह अपनी प्रेमिका से मिलने ब्यावरा आए थे। लेकिन प्रेमिका द्वारा इंकार करना उससे बर्दाश्त नहीं हुआ। उसने ुसी समय गला काटकर अपनी जान देने की कोशिश की। युवक का अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू कर दी है। गौरतलब है कि युवक पहले ब्यावरा में ही रेलवे कांट्रेक्टर के यहां काम करता था। वह कुछ दिन पहले दिल्ली अपने घर चला गया था। वहीं से 14 फरवरी को वेलेटाइंड डे पर अपनी प्रेमिका से मिलने आया था।