स्क्रू ड्राइवर से ATP मशीन खोलकर 96 हजार रुपए की चोरी

7/16/2018 7:02:10 PM

ग्वालियर : बिजली घर में लगी एटीपी (एनी टाइम पैमेंट) मशीन को खोलकर चोर उसमें से 96 हजार रुपए चोरी कर ले गए। वारदात शनिवार-रविवार दरमियानी रात गश्त का ताजिया बिजली घर में हुई। रविवार सुबह गार्ड के पहुंचने के बाद मामले का पता लगा। इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। एटीपी मशीन से कैश चोरी की यह पाचवीं वारदात है। इससे पहले जून माह में पड़ाव, झांसी रोड व मुरार में चार वारदातें हो चुकी हैं।



कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित गश्त का ताजिया बिजलीघर में एटीपी मशीन लगी है। रोज दोपहर तीन बजे मशीन ऑपरेटर मशीन से कैश निकालकर बैंक में जमा करा देता है। हर रोज दोपहर एक बार ही मशीन को खाली किया जाता है। शनिवार-रविवार दरमियानी रात चोर गिरोह ने बिजली घर पर धावा बोल दिया।



चोर अंदर दाखिल हुए और एटीपी मशीन को पेचकस (स्क्रू ड्राइवर) से खोला। इसके बाद उसमें से कैश चोरी कर ले गए। चोरी का पता रविवार सुबह स्टाफ पहुंचने पर लगा। तत्काल मामले की सूचना अधिकारियों को दी गई। अधिकरियों ने मामले की शिकायत कोतवाली थाने में की है। पुलिस ने घटना स्थल की जांच के बाद मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।

Prashar

This news is Prashar