खुद की शादी धूमधाम से करने के लिए शख्स ने बैंक में की चोरी... फिर ऐसे आया पुलिस की गिरफ्त में

1/12/2022 12:08:38 PM

कटनी (संजीव वर्मा): अपनी शादी के लिए कोई व्यक्ति बैंक में चोरी कर सकता है? है न ये अजीब बात। लेकिन ये सच है, मध्यप्रदेश के कटनी में एक 29 वर्षीय युवक ने अपनी शादी के लिए पैसे इकट्ठे करने के उद्देश्य से बैंक में सेंध मारकर चोरी की घटना को अंजाम दे डाला। उसका दुर्भाग्य देखिए कि वह ज्यादा देर रकम को अपने पास रख नहीं पाया। पुलिस ने उसे चोरी की रकम के साथ धर दबोच।

दरअसल कटनी जिले के बड़वारा थाना क्षेत्र में स्थित मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक में बीते गुरुवार और शुक्रवार के दरमियान रात अज्ञात चोर ने बैंक की दीवार पर सेंध लगा कर 1 लाख 27 हज़ार रुपये पार कर दिये। बैंक में चोरी शिकायत मैनेजर ने बड़वारा थाने में की। जिसके बाद बड़वारा पुलिस सक्रिय हुई आवर आरोपी की तलाश में जुट गई। इसी दौरान बड़वारा थाना को रोहनियां ग्राम निवासी 29 वर्षीय सुभाष यादव द्वारा बेवजह अपने दोस्तों को बड़ी पार्टी देने की सूचना मिली। सूचना पर पुलिस का संदेह गहराया और उसे हिरासत में लिया और सघन पूछताछ की, तो आरोपी ने अपना जुर्म कबूल लिया। सुभाष ने पुलिस को बताया कि उसे अपना विवाह कराना है पैसे ना होने के कारण कई दिनों से बैंक में चोरी करने की योजना बना रहा था। और मौका मिलते ही 6 जनवरी और 7 जनवरी की दरमियानी रात को मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक बड़वारा की दीवार तोड़कर ₹ 127212 पार कर दिए थे वहीं पुलिस ने आरोपी के पास से 1 लाख 14 हज़ार रुपये नगद और एक मोबाइल घटना को अंजाम देने मे इस्तेमाल होने वाली बाइक एक ब्रांडेड जैकिट जप्त किया है। सटीक कार्यवाही को देखते हुए कटनी पुलिस अधीक्षक ने बड़वारा पुलिस टीम को 10000 रुपये की नगद राशि पुरस्कार का ऐलान किया है।

 

Vikas Tiwari

This news is Content Writer Vikas Tiwari