उज्जैन में एक्टिव हुआ ‘बंटी-बबली गैंग’, एक मिनट में दिया चोरी की वारदात को अंजाम
Thursday, Jan 23, 2025-03:04 PM (IST)
उज्जैन। (विशाल सिंह): मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में इंदौर रोड़ के नानाखेड़ा थाना क्षेत्र के ट्रेजर बाजार के पास बैंक ऑफ इंडिया के बाहर एक हैरान कर देने वाली चोरी की वारदात सामने आई है। तीन दिन पहले, एक युवक और युवती की जोड़ी ने महज एक मिनट में बिना किसी डर या शंका के बाइक से बैटरी चुरा ली। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि युवक एक पल्सर बाइक के पास खड़ा होकर बैटरी निकालने की कोशिश कर रहा है।
इस दौरान एक और व्यक्ति पास में अपनी स्कूटर निकालने के लिए खड़ा होता है, लेकिन इन चोरों पर इसका कोई असर नहीं पड़ता। युवक-युवती चोर बिना किसी डर या घबराहट के बैटरी निकालकर मौके से फरार हो जाते हैं। वीडियो में यह पूरी घटना महज एक मिनट में घटित होती है, जो चोरी की बढ़ती घटनाओं की गंभीरता को उजागर करता है।