फिर विधायक गोलू शुक्ला की बस का कहर, बाइक सवार को मारी टक्कर, बस को किया गया आग के हवाले
Wednesday, Jan 14, 2026-12:11 PM (IST)
इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर में फिर विधायक गोलू शुक्ला की बस का कहर सामने आया है। अब बाणेश्वरी ट्रैवल्स ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिससे वो बस के टायर में फंस गया लेकिन गनीमत रही कि जान बच गई। वहीं इस घटना के बाद बस जलती हुई देखी गई। बस को किसी ने आग लगाई या किसी और कारण से आग लगी ये साफ नहीं हो पाया है।

बाणेश्वरी ट्रेवल्स की बस ने मारी टक्कर
दरअसल इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र के वल्लभ नगर में विधायक गोलू शुक्ला की बाणेश्वरी ट्रेवल्स की बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस घटना के बाग लोगों में गुस्सा देखा गया। ये पूरी घटना इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र के वल्लभ नगर की है ।

बुधवार सुबह कुशवाह नगर में रहने वाला शख्स रोज की तरह अपनी ड्यूटी करने जा रहा था, कि तभी तेज गति से आ रही बाणेश्वरी ट्रेवल्स की बस ने युवक को जोरदार टक्कर मार दी। युवक बस के पहिए के नीचे आ गया लेकिन गनीमत रही की युवक को ज्यादा चोट नहीं आई । हालांकि युवक को बाहर निकालने के बाद गुस्साई जनता पर बस को आग लगाने का आरोप है लेकिन यह साफ नहीं हो पाया है कि बस में आग लगी है या लगाई गई है।
वही इस हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को हॉस्पिटल भिजवाया और बस को क्रेन की मदद से थाने ले गई । बड़ी बात यह है कि यह बस विधायक गोलू शुक्ला की बताई जा रही है। एसीपी विनोद दीक्षित ने बताया कि उनकी घायल युवक से बात हो गई है, चोट ज्यादा नहीं है। फिर भी मामले की जांच कर रहे हैं। वहीं उन्होंने भी ये कहा है कि बस में आग केसै लगी इसका कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।
गोलू शुक्ला की बसें पहले भी मचा चुकी हैं कोहराम
गौर करने वाली बात है कि यह गोलू शुक्ला की बस से पहला हादसा नहीं, इसके पहले भी विधायक गोलू शुक्ला की बस ने कई एक्सीडेंट किए हैं।हादसों में कुछ की मौत भी हो चुकी है बहरहाल पुलिस आगजनी की घटना से इनकार कर रही है और जांच में जुट गई है

