महाकुंभ में जा रहे हजारों श्रद्धालु कटनी में लंबे जाम में फंसे, हाईवे पर ही रोक दिए गए वाहन

Sunday, Feb 09, 2025-08:48 PM (IST)

कटनी। महाकुंभ में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ के कारण प्रयागराज में जाम की स्थिति गंभीर हो गई है। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस ने वाहनों की नो एंट्री लागू कर दी है, जिससे मैहर और अमरपाटन के पास एनएच-30 पर वाहनों को रोका जा रहा है।

प्रयागराज जाने वाले वाहन हाईवे पर रोके गए

प्रयागराज की ओर जाने वाले वाहनों को खरमसेड़ा के पास पुलिस द्वारा रोका जा रहा है। इससे हाईवे पर करीब 3 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है, जिससे यात्री और श्रद्धालु परेशान हो रहे हैं। ट्रैफिक नियंत्रण के लिए पुलिस बैरिकेडिंग कर वाहनों को धीरे-धीरे आगे बढ़ने दे रही है। टीआई के.पी. त्रिपाठी ने बताया कि वाहनों को नियंत्रित तरीके से भेजा जा रहा है ताकि एक साथ यातायात का दबाव न बढ़े।

PunjabKesariमैहर में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने की संभावना

हाईवे पर वाहनों की आवाजाही बाधित होने के चलते मां शारदा की नगरी मैहर में भी भक्तों की संख्या बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। प्रशासन अलर्ट मोड पर है और पुलिस लाउडस्पीकर से श्रद्धालुओं से जल्द घर लौटने की अपील कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News